Illustrious Enfield Meteor 350 Launch Today : रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 क्रूजर मोटरसाइकिल को आज लॉन्च कर दिया गया. इस बाइक का काफी लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था. बाइक की कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू है. Meteor 350 का मुकाबला Jawa Forty Two, Bajaj Dominar 250 और नई लॉन्च Honda H’ness CB350 से रहेगा.

Meteor 350 रॉयल एनफील्ड के जे प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यह रॉयल एनफील्ड की आने वाली कई बाइक्स में इस्तेमाल होने वाला है. Illustrious Enfield Meteor 350, थंडरबर्ड 350X को रिप्लेस करेगी. Illustrious Enfield Meteor 350 तीन वेरिएंट फायरबॉल, सुपरनोवा और स्टैलर में आएगी. बाइक की बुकिंग और डिलीवरी आज से शुरू हो गई है. इसके साथ 3 साल की वॉरंटी रहेगी. फ्यूल टैंक 15 रंगों में उपलब्ध होगा.
इंजन स्पेसिफिकेशंस
Illustrious Enfield Meteor 350 में नया J सीरीज 349cc फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. जो 20 hp power और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. Meteor 350 में गियरबॉक्स 5-speed होगा.
Read Also : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के हाथ से फिसल रही बाजी, अब कोर्ट तक पहुंची कुर्सी की लड़ाई
ये है संभावित फीचर्स
रॉयल एनफील्ड में Meteor 350 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न बाई टर्न नेविगेशन असिस्ट मिल सकता है. इस बाइक में कई पसर्नलाइजेशन विकल्प मिलेंगे. बाइक के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेट दिया जा सकता है. इसमें ड्युअल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर रहेगा.
नया इंजन और स्मार्ट कनेक्टिविटी
Illustrious Enfield Meteor 350 में BS6 कंप्लायंट 349 cc का एयर कुल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह धांसू बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है। मीटियर 350 में पहली बार रॉयल एनफील्ड ने स्मार्ट कनेक्टिविटी दी है, जिससे आप रॉयल एनफील्ड ऐप की मदद से अपने फोन से कनेक्ट और कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही फोन से ही नेविगेशन कनेक्ट कर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देख सकते हैं।
The wait is over. Presenting the all-new Meteor 350. Get ready to create stories at every mile when you explore the open roads with this modern cruiser.
— Royal Enfield (@royalenfield) November 6, 2020
Visit: https://t.co/jFAZIEVBpD#MissOutOnNothing#Meteor350#CruiseEasy#RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/GnsKoE2U6S
Read Also : MI SMART PHONE : खरीदने का मौका 70% तक छूट जल्द करें