नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में हो रही जूम बैठक का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें मीटिंग के दौरान भजन और भारत के देश भक्ति गीत बज रहे हैं। ऐसी स्थिति में मीटिंग में शामिल लोग सन्न रह गए और एक दूसरे का ऑडियो बंद करने की सलाह देने लगे। बता दें कि ZOOM ऐप पर पाकिस्तान में भारत विरोधी एक बैठक चल रही थी। तभी इसमें जय श्रीराम की ध्वनि सुनाई देने लगी। इसको लेकर मीटिंग में शामिल लोगों का कहना था कि, ये तो होना ही थी, आप सब अपनी ऑडियो बंद रखे। आपको बता दें कि इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि, इस ज़ूम मीटिंग को भारती इंजीनियर्स द्वारा हैक किया गया था। इस वीडियो को देखने से साफ पता चल रहा है कि मीटिंग में शामिल लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

Read Also: अभिनंदन वर्धमान खुलासे से बौखलाया पाकिस्तान : नवाज शरीफ बनाम आर्मी चीफ की जंग और तेज
देखे कैसे हुवा ये
जब पाकिस्तान में भारत विरोधी एक ZOOM बैठक में ‘भजन और भारत के देश भक्ति’ के गीत बजाने लगे, पाकिस्तानी तो पागल गए, भारत के इंजीनियर्स ने इस ज़ूम मीटिंग को हैक के ये कारनामा किया, पाकिस्तानी अफ़सर कहने लगे ये तो होना था ! pic.twitter.com/2UUZHKROQo
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) October 29, 2020
Read Also : नवाज़ शरीफ के दामाद गिरप्तार : पाकिस्तान पोलिटिकल ड्रामा