Mi 10 T सीरीज लॉन्च : Xiaomi
दोस्तों जैसा की आप जानते है Mi के स्मार्ट phone आये दिन नये नये लॉन्च होते दिख रहे है इसी के बिच Mi ने अपनी नई सीरीज Mi 10T लॉन्च कर दी गई है इसी के बारे हम आज जानने वाले है दोस्तों.
Popular स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने Mi 10Tस्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है दोस्तों. इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Mi 10T, Mi 10T Pro और Mi 10T Lite लॉन्च किए गए हैं. Mi 10T, Mi 10T Pro कंपनी ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन जिन्होंने शाओमी के Mi 10 और Mi 10 Pro की जगह ली है.
दोनों स्मार्टफोन में पंच होल डिजाइन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. हालांकि दोनों फोन के कैमरे में फर्क है. मी 10T में जहां 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, वहीं मी 10T pro में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. तीनों ही फोन 5G सपॉर्ट करते हैं.
क्या होंगी phone की किंमत ?
Mi 10T दो वेरियंट में आता है, इसके 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 499 यूरो (करीब 43,000 रुपये) और 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 549 यूरो (करीब 47,200 रुपये) है दोस्तों. इसी प्रकार Mi 10T Pro के 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 599 यूरो (करीब 51,700 रुपये), 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 649 यूरो (करीब 56,000 रुपये) है, वहीं, Mi 10T के 6GB + 64GB वेरियंट की कीमत 279 यूरो (करीब 24,000 रुपये) और 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 329 यूरो (करीब 28,300 रुपये)
Mi 10T और Mi 10T Pro Spacification
दोनों ही स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुलHD+ (1080×2440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है, दोनों ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते है दोस्तों.
Mi 10T के रियर में 64 MP का प्राइमरी सेंसर, 13 MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है. वहीं Mi 10T Pro के रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है दोस्तों.
Mi 10T Lite के spacification जाने
इस फोन में भी 6.67 इंच का ही डिस्प्ले मिलता है, हालांकि इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और 4,820mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है दोस्तों. फोन में 64 के MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा दिया गया है.
Xiaomi Mi 10T Pro स्पेसिफिकेशन्स
रैम : 6 GB, 6 GB
प्राइस इंडिया : 27990
परफॉर्मेंस : Qualcomm Snapdragon 730G
डिस्प्ले : 6.5 inches (16.51 cm)
स्टोरेज : 64 GB
कैमरा : 108 MP + 16 MP + 8 MP + 2 MP
बैटरी : 5000 mAh
Read Also
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे