फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में स्मार्टफोन्स पर 45 हजार रुपये तक की छूट मिलने वाली है. यह सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है. सेल में आप अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को आकर्षक बैंक ऑफर और एक्सचेंज में भी खरीद सकते हैं दोस्तों.

फ्लिपकार्ट पर आज से बिग दिवाली सेल की शुरुआत हो रही है. 4 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में आप पॉप्युलर स्मार्टफोन्स को 45 हजार रुपये तक की छूट और धांसू डील में खरीद सकते हैं दोस्तों. इस सेल में ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले यूजर्स को 10 % के इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा होगा. तो आइए जानते हैं इस सेल में स्मार्टफोन्स के बारे मे बेस्ट डील्स.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+
सैमसंग का यह धांसू फोन सेल में 25 हजार रुपये की छूट के साथ उपलब्ध होने वाला है. कंपनी इस फोन को लिमिटेड पीरियड डील के तहत ऑफर करने वाली है. phone को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 14,350 रुपये तक का और फायदा हो सकता है दोस्तों. 12 GB Ram और 256 GB के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को 9,445 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है.
रियलमी नार्जो 20 प्रो ( Realme Narzo 20 Pro )
Realeme का फोन सेल में 3 हजार रुपये की छूट के साथ मिलने वाला है. छूट के बाद यह फोन 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होने वाला है दोस्तों. यह फोन 2500 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है. फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 14,350 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है.
LG G8x
सेल में इस phone को आप 70,000 रुपये की बजाय केवल 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं दोस्तों. 6 GB Ram और 128 GB के इंटरनल स्टोरेज वाले इस ड्यूल स्क्रीन फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत लेने पर 14.350 रुपये का और फायदा हो सकता है. इस फोन को आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. नो-कॉस्ट ईएमआई की शुरुआत 2,083 रुपये से हो रही है. यह फोन 3 नवंबर को सेल में उपलब्ध होगा दोस्तों.
वीवो V20
8 GB RAM और 128 GB RAM वाले इस फोन की कीमत सेल में घट कर 24,990 रुपये हो गई है. एक्सचेंज ऑफर में इस फोन को खरीदने पर 14,350 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है. इस फोन में 64 MP मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है दोस्तों.
इंफीनिक्स हॉट 9
फ्लिपकार्ट बिहग दिवाली सेल में इस फोन को आप छूट के बाद 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं. 4 GB रैम और 64 GB के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन पर 8,900 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है. फोन की नो-कॉस्ट ईएमआई 792 रुपये प्रति माह से हो रही है दोस्तों.
Get ready for dhamakedar discounts on TVs & appliances during the Flipkart #BigDiwaliSale from 29th October to 4th November. Enjoy 10% Instant Discount on Axis Bank Credit/Debit Cards & EMI Transactions.
— Flipkart (@Flipkart) October 27, 2020