दोस्तों जैसा की हम जानते है हर दिन नये नये स्मार्ट phone की होड़ लगी है इसी के बिच Redmi ने अपना Redmi 9i ( jane features ) आज लॉन्च करने जा रही है दोस्तों Redmi 9 की सीरीज की आने वाले इस phone को कंपनी ‘ बिग ऑन एंटरटेनमेंट ‘बताकर प्रमोट करना चालू किया है. इस phone मे आपको दमदार बैटरी और डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है दोस्तों कुछ दिन पहले के i- टीज़र की माने तो ये phone मे वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आएगा दोस्तों, कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन फ्लिपकार्ट और mi.com के जरिए उपलब्ध होने वाला है हम आज जानने वाले है Redmi 9i ke features | kimat | उपलब्धता.
कंपनी इस phone को आज दोपहर 12 बाजे लॉन्च करने वाली है दोस्तों और Mi.com पर इस phone का डेडिकेट पेज भी दिखाया गया है दोस्तों phone लॉन्च इवेंट देखने के लिए आप यहाँ क्लिक कर देख सकते है दोस्तों.
Redme 9i के फीचर्स क्या रहेंगे ?
दोस्तों आपको बता दे यह phone आपको माइक्रो SD कार्ड के साथ मिलने वाला है. फोन में बड़े डिस्प्ले, हेवी बैटरी और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ खास गेमिंग सेंट्रिक फीचर और कैमरा ऑप्टिमाइजेशन दिए गए हैं दोस्तों. यह फोन शाओमी के लेटेस्ट MIUI 12 OS पर काम करेगा. फोन से जुड़े एक नए टीजर में कहा गया है, कि यह 4GB RAM और मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर से लैस है दोस्तों, इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि फोम के राइट साइड में सभी फिजिकल बटन दिए गए हैं ताकि आपको इसे इस्तेमाल मे सहजता बनी रहे.
Redmi 9i क्या हो सकती है कीमत ?
दोस्तों अगर कीमत बात करें तो कंपनी ने यह सुनिचित किया था की यह phone Redmi 9i इंडिया मे 7,999 के शुरवाती कीमत के साथ बाजार मे उतरने वाला है दोस्तों कंपनी इस phone को दो वेरिएंट मे लाने जा रही दोस्तों 4GB+64GB और 4GB+128GB में पेश कर सकती है. ऐसा माना जा रहा है Redmi का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा दोस्तों.
परफॉरमेंस : मीडिया टेक हेलिओ G25
डिस्प्लै : 6.53 ” इंच (16.59 cm)
स्टोरेज : 32GB
कैमरा : 13MP
बैटरी : 5000mAh
अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक
Read Also
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे