दोस्तों जैसा की आप जानते है हर दिन नये नये स्मार्ट phone की होड़ लगी है और हम आपको इसकी सटीक जानकारी लाते रहते है दोस्तों चलिए जानते है क्या है आज खास.
REALME आज अपनी नई स्मार्टफोन सिरीज Realme Narzo 20 को लॉन्च करने वाली है दोस्तों. इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन- Realme Narzo 20 pro – Realme Narzo 20 A और Realme Narzo 20 को लॉन्च किया जाएगा दोस्तों. सीरीज को इसी महीने की शुरुआत और IFA Berlin 2020 में शोकेस किया था.
लॉन्च Event की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी. यह एक वर्चुअल इवेंट होगा दोस्तों. Company इस लॉन्च Event की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी दोस्तों और आप यहाँ भी देख सकते है निचे, लाइव स्ट्रीमिंग को Realme के ऑफिशल ट्विटर हैंडल, फेसबुक अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. इस लॉन्च Event को आप यहां दिए गए विडियो Click पर भी क्लिक करके देख कर सकते है दोस्तों.
Realme Narzo 20 मे ये है फीचर्स की भरमार
मुकुल शर्मा (Mukul sharma) मे हाल में ट्वीट करके इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स (spacification ) और फीचर्स (features ) के बारे में जानकारी दे दी थी. टिप्स्टर के मुताबिक Narzo 20 pro में 1080 * 2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5″ इंच का फुल HD+ डिस्प्लै दिया जा सकता है. यह डिस्प्ले 90.5 % के स्क्रीन To Body Rathio और 90 Hz के रिफ्रेश Rate आएगा. फोन 8GB तक की RAM और 128 GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है दोस्तों.
This is the Narzo 20 series.#realme #narzo #narzo20 #narzo20pro #narzo20a pic.twitter.com/KEwgjQkDOE
— Mukul Sharma (@stufflistings) September 21, 2020
स्पसिफिकेशन Realme Narzo 20
RAM : 6 GB – 6 GB
किंमत इंडिया : 15,999
बैटरी : 6000 mAh
कैमरा : 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
स्टोरेज : 64 GB
डिस्प्लै : 6.5 इंच ( 16.51 cm )
परफॉरमेंस : मीडिया टेक हेलिओ G90
अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट Click
Read Also
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे