दोस्तों जैसा की हम जानते की आये दिन नये नये स्मार्ट phone लॉन्च हो रहे है इसी के बिच अब POCO M2 का धासु phone लॉन्च हो चूका है दोस्तों xiaomi के सब-ब्रैंड POCO इंडिया ने मंगलवार को एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए अपने लेटेस्ट हैंडसेट से पर्दा उठाया है. नए POCO फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले और 6 GB RAM जैसी खासियतें हैं. POCO M2 स्मार्टफोन ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होने वाली है.
POCO M2 के 6 GB RAM व 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये जबकि 6 GB रैम व 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है. फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 15 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है दोस्तों.
Conveniently priced, you can own the #POCOM2’s 6GB+64GB at ₹10,999 and the 6GB+128GB at ₹12,499 so that #PowerFTW is easy on your pocket. pic.twitter.com/0mHH2wisE9
— POCO India #POCOM2 (@IndiaPOCO) September 8, 2020
अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट Click Here