दोस्तों जैसा की हम जानते है हर किसी को i-phone के नये स्मार्ट phone के बारे मे जानने की लालसा होती है दोस्तों आज हम Apple iPhonne 12 की डिटेल्स जानने वाले है दोस्तों.
![]() |
i Phone 12 |
आप नए आईफोन को लेकर इंतजार में है. Apple iPhonne 12 Pro और Apple iPhonne 12 Pro कुछ माह में आने वाले हैं. Apple iPhonne 12 Proके बेस मॉडल की कीमत का खुलासा हुआ है. माना जा रहा है कि नए एंट्री-लेवल Apple iPhonne 12 Pro की कीमत पुरानी जेनरेशन वाले मॉडल से 50 डॉलर ज्यादा होंगी दोस्तों.
रिपोर्ट की मानें तो आईफोन Apple iPhonne 12 Pro की कीमत 749 डॉलर यानी करीब 54,800 रुपये तक हो सकती है. इस फोन को कंपनी 5.4 इंच का ओलेड, A14 चिपसेट, 5जी कनेक्टिविटी और ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करेगी.
Apple इस सीरीज के तहत चार मॉडल्स लॉन्च करेगी. इसमें iPhonne 12, iPhonne 12 मैक्स, iPhonne 12 प्रो, iPhonne 12 प्रो मैक्स शामिल हैं. ये मॉडल्स 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच के होंगे. आईफोन 12, आईफोन 12 मैक्स में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, वहीं आईफोन 12 प्रो, iPhonne 12 प्रो मैक्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
किंमत उपलब्धता
यह फोन 4GB रैम के साथ 128GB/256 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा. 128GB वेरियंट की कीमत $649 यानी लगभग 49,200 रुपये होगी दोस्तों वहीं 256GB वेरियंट की कीमत 56,800 रुपये तक हो सकती है.ये स्मार्ट phone 12 मे को दो फ़ैज़ मे उपलब्ध होंगा दोस्तों.
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे