दोस्तों जैसा की हम जानते है आये दिन नये नये स्मार्ट फोन लॉन्च हो रहे है इसी के बिच Huawei P Smart 2021 लाया है इसके बारे मे हम आज डिटेल्स मे जानने वाले है दोस्तों.
Huawei P Smart 2021 स्मार्टफोन यूरोप (Europ) में लॉन्च कर दिया गया है दोस्तों. Huawei इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और ये हाइसिलकॉन किरिन 710A प्रोसेसर जैसी खूबियां दी कंपनी के Huawei P Smart 2020 का अपग्रेडेड वेरियंट है दोस्तों और जल्द ही इंडिया मे पेश होने की जानकारी आ सकती है.
Huawei P smart 2021 की कीमत 22 यूरो (करीब 19,700 रुपये) है. यह फोन ब्लश गोल्ड, क्रश ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर में मिलेगा और अभी यूरोप में उपलब्ध कराया गया है. इस हैंडसेट को जल्द ही दूसरे देशों में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है दोस्तों. अभी में फोन को इंडिया लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं आयी है.
Huawei P Smart 2021 कुछ खास बाते
Huawei P smart 2021 में 6.67 इंच फुल HD+ (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 710A प्रोसेसर और 4 GB RAM है दोस्तों. हैंडसेट में 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड EMUI 10.1 पर चलता है दोस्तों.
कैसा होंगा कैमरा Huawei P Smart 2021
Camera की बात करें तो Huawei P Smart 2021 में अपर्चर F/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल MP प्राइमरी, अपर्चर F/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल MP अल्ट्रा-वाइड, अपर्चर F/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल MP मैक्रो और अपर्चर F/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल MP डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और विडियो के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल MP फ्रंट कैमरा है.
बैटरी Huawei P Smart 2021
Huawei P Smart 2021 में 5000mAh बैटरी है, जो 22.5 वाट सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 एन, GPS, ग्लोनास, 3.5 MM ऑडियो जैक और USB टाइप-सी पोर्ट दिए गए है. फोन का डाइमेंशन 165.65×76.88×9.26 मिलीमीटर और वज़न 206 ग्राम है दोस्तों.
Read Also
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे