Bharat Ki Dukaan App Kya Hai | भारत की दूकान एप्प | दूकान एप्प से पैसे कैसे कमाये 2020
दोस्तों जैसा की हम जानते है आये दिन Online का ज्यादा क्रेज़ देखने को मिल रहा है और इसमे ऑनलाइन पैसे कमाने के अवसर भी बढ़ रहे है. दोस्तों आज हम जानने वाले की भारत की दूकान एप्प क्या है इसके बारे मे हम आज जानने वाले है दोस्तों.
दोस्तों मे आपको यहाँ बता दू की हम online पैसे कैसे कमाये ? इसके विषय की जानकारी देते रहते ताकि हमारे रीडर को सटीक जानकारी प्रदान हो और वो भी online के इस युग मे पिछे ना छूटे. आज भी आप इस आर्टिकल से जुड़े रहे और आज हम यह भी जानने वाले है दूकान एप्प से पैसे कैसे कमाये तो चलिए दोस्तों जानते है.
दूकान एप्प क्या है ?
दोस्तों जैसा की हम जानते है की आजकल ऑनलाइन स्टोर काफ़ी खुल गए है जैसे Amazone, flipkart जैसे कई प्लेटफार्म पर इसमे दूकान एप्प एक नयी कल्पना लेके आयी दोस्तों. दूकान एप्प मे आपके पास दूकान होना जरुरी नहीं आप घर से ऑनलाइन सामान बेच सकते है दोस्तों और इसमे आपको सबसे बडा लाभ यह है की आपकी ऑनलाइन बिक्री मे काफ़ी उछाल आएगा और आपके दूकान की मार्केटिंग भी होने वाली है.
दोस्तों आप जानते ही है की आज और आगे ऑनलाइन का ही युग रहने वाला ये दूकान एप्प आपके भविष्य के लिए काफ़ी कारगर साबित होने वाला है.
दूकान एप्प कैसे इस्तेमाल करें ?
• दोस्तों सबसे पहले आप अपने प्ले स्टोर पर जाये और वहाँ DUKAAN APP डाले और इनस्टॉल करें नहीं तो निचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है.
• इसके बाद आपको अपने बिसनेस रिलेटेड नंबर वहाँ डालना पड़ेगा और तभी आपके मोबाइल पर Verification Code आएगा और इसे डालने के बाद आटोमेटिक नेक्स्ट पेज पर चला जायेगा.
• यहाँ आपको अपना
काल्पनिक
BUISINESS NAME : Hindimakeme shop
COUNTRY : India
ADDRESS : Xxxxxxx
Add करना पड़ेगा दोस्तों.
• यहाँ आपको एक MAP ( नक्शा ) दिखाई देगा और यहाँ अगर आपके पास shop हो या आप घरसे बिसनेस करते हो तो घर का अड्रेस डाले दोस्तों.
• अभी आपका यहाँ अकाउंट ओपन हो चूका है दोस्तों
• कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी प्रोडक्ट फोटो डालनी पड़ेगी जैसे amazon, flipkart जैसे आपका प्रोडक्ट दिखेगा.
CHOOSE CATEGORY
PRODUCT NAME
MRP (आपके product की किमत )
Selling Price ( आपको product बेचना कितने मे है अगर डिस्काउंट देते हो तो आप इसमे MRP से कम दाम डाल सकते है )
इसके साथ ही आप कस्टमाइज भी अपने तरीके से उस product को कर सकते हो दोस्तों.
इसके बाद आप अपना प्रोडक्ट को शेयर कर सकते है और ये बिलकुल प्रोफेशनल प्रोडक्ट जैसा ही रहता है दोस्तों.
जब आप इस प्रोडक्ट को शेयर करते है तब जिनको यह प्रोडक्ट खरीदना है वो अपना अड्रेस डालकर हमकों नोटिफिकेशन आने के बाद उनको ये प्रोडक्ट की डिलीवरी करनी होती है.
दोस्तों अब आप अपनी Dukaan App से भारत की दूकान एप्प क्या है समझ चुके होंगे दोस्तों इससे आप अपने प्रोडक्ट बेच कर इससे पैसे कमा सकते है यहाँ आप अपना ऑनलाइन दूकान भी बोल सकते है यह प्लेटफार्म आपको पैसे ऑनलाइन पैसे कमाने का नया मौका प्रदान करता है दोस्तों.
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे