दोस्तों हम हर दिन आपके लिए टेक्नोलॉजी के नये नये उपक्रम की जानकारी लाते रहते है ताकि आप उसका लाभ उठा सके तो चलिए दोस्तों जानते है इस धासु ऑफर के बारे मे.
टेलिकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर को नया ऑफर लेकर आयी है दोस्तों जिसमे ग्राहक को 6GB तक फ्री डेटा दिया जा राहा है आपने सही सुना दोस्तों, कंपनी ने जुलै महीने मे ही इसकी शुरवात कर दी थी ‘ फ्री डेटा कूपन ‘ के तहत. शुरवात मे इस ऑफर को
219 रुपये मे 249 रुपये,
279 रुपये मे 298 रुपये,
349 रुपये मे 398 रुपये,
399 रुपये मे 449 रुपये,
558 रुपये मे 598 रुपये.
698 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के लिए लाया गया है दोस्तों हालाकि अब इस ऑफर मे 298, 448 और 599 रुपये वाले प्लान्स को भी इसमे शामिल कर लिया है दोस्तों बता दे की कंपनी ने हाल ही मे इन दोनों प्लान को लॉन्च कर दिया है.
फ्री डेटा कूपन क्या है ?
फ्री डेटा कूपन के तहत यूजर को 1GB डेटा के कुछ कूपन मुक्त दिए जाते है और कुछ प्लान के साथ ऐसे दो कूपन मिल रहे है, वही कुछ प्लान के साथ 4 और 6 कूपन मिल रहे है दोस्तों इस प्रकार ग्राहक अधिनियम 6GB मुक्त डेटा का इस्तेमाल कर सकते है.
जिनके साथ दो कूपन मिल रहे हैं उसमे
219 रुपये, 249 रुपये,
279 रुपये, 298 रुपये,
349 रुपये, 398 रुपये,
448 रुपये के प्रीपेड प्लान शामिल है, हर कूपन की वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी. 399 रुपये, 449 रुपये और 558 रुपये वाले प्लान्स के साथ 1GB डेटा के 4 कूपन दिए जाएंगे और प्रत्येक की वैलिडिटी 56 दिन की है, इसके बावजूद 598 और 698 रुपये वाले प्लान के साथ 6 कूपन मिलेंगे, जिनकी वैलिडिटी 84-84 दिन की रहेगी.
Read Also ( और पढ़े )
448 – 599 प्लान
448 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और रोज 3 जीबी डेटा के साथ आता है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है, इसके अलावा 599 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS के साथ रोज 2 GB डेटा मिलता है, इसकी वैलिडिटी 56 दिन की रहेगी, खास बात है कि दोनों प्लान डिज्नी + हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करते है.
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे