दोस्तों जैसा की हम जानते है जब भी गूगल (Google) आपने प्लेटफार्म पर किसी सन्मान देता है वो वक्तिमत्व अपने आपने बहोत बडा होता है ऐसे ही आज भारत की मशहूर एक्ट्रेस जोहरा सहगल जी को गूगल ने सन्मान दिया है. आज हम उनके बारे मे रोचक बाते जानने वाले है तो चलिए दोस्तों जानते है.
सहगल जी को पद्मश्री, पदम भूषण और पद्म विभूषण जैसे सन्मान से नवाज़ा गया है. वो एक्टिंग साथ ही काफ़ी सुन्दर डांसर भी थी. 2014 मे उन्होने दुनिया को अलविदा कहाँ उनकी उम्र उस वक्त 102 वर्ष की थी. टीवी इंडस्ट्री मे उन्होने सबसे ज्यादा वर्ष कम किया है. अभिनेता अभिताभ बचन उनके जीवन जीने से इतने प्रभावित थे की वे उनको 100 साल की बच्ची कहाँ करते. ज़न्दगी प्यार खूबसूरती और मौत पर कही जोहरा सहगल की ये बाते आज हम आपको बताने वाले है.
ज़िन्दगी मुश्किल रहीलेकिन मेउससे ज्यादा मजबूत रहीमैंने ज़िन्दगी को उसी के खेल मे हरा दिया.आप मुझे अब देख रहे हैजब मे बूढी और बातसुरत हुआपने मुझे तब देखना चाहिए थाजब मे जवान और बातसुरत थी.काम के प्रति लगावआपको खूबसूरत बनाता हैऔर ये तभी हो सकता हैजब आपको आपके काम से प्यार हो.ज़िन्दगी और कामके लिए प्यार शायद मेरीभीतरी खूबसूरती बनकरजगमगाता है.अगर आपके जीवन मेहसीं ना होतो जीवन बोझ बन जायेगा.हसने हसाने की आदत होतो आप खुद कामजाकिया चेहरा भीदेख सकते है.मुझे बचपन मे ही पता था कीज़िन्दगी मे कभी“रियर वीव मिरर ” सेकाम नहीं लेना चाहिए.खुप ज्यादा दिनों तकज़िंदा रहने के लिएआपके रिश्तेसबसे बडा खजाना है.कौन कहता है बुढ़ापे मेज़िन्दगी बोर करती है,अगर आपमें वो बात नहीं,तो इसके लिए जवानी काफ़ी है.ज़िन्दगी जीने कासबसे अच्छा तरीका है,मरने से बचने के लिए नहींबल्कि ज़िन्दगी जीने के लिए,ज़िंदा रहिये.…… जोहरा सहगल
सात बच्चों में तीसरे नंबर की जोहरा बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा वाली थीं लेकिन अपनी रुचि के अनुसार नृत्य और रंगमंच में 14 साल तक सक्रिय रहने के बाद उनकी जवानी से लेकर बुढ़ापे तक का सफर फिल्मी दुनिया के नाम रहा है. वह अकेली ऐसी शख्स रहीं, जिन्होंने पृथ्वीराज कपूर, पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर नए जमाने के अभिनेता रणबीर कपूर तक के साथ अभिनय कर छाप छोड़ी है दोस्तों.
Read Also
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे