दोस्तों जैसा की हम जानते है samsung आये दिन नये मोबाइल launch करते आ राहा है। इसी के बिच आया है Samsung Galaxy M31s और इसमें नये फीचर्स देखने को मिल रहे है। क्या ये एक अपग्रेड version है अगर आप इसे M31 से compaire करें तो आईये दोस्तों जानते है। samsung phone
features?
कलर्स : Mirage ब्लैक
Mirage ब्लू
डिस्प्लै : 16.40cm (6.5″) सुपर Amoled
प्रोसेसर : Octa कोर (2.3 GHz, क्वाड कोर, Cortex A73 + 1.7 GHz, क्वाड core, Cortex A53)
कैमरा : 64 MP क्वाड कैमरा
RAM / स्टोरेज : 6 GB / 64 GB… 8 GB / 128 GB
बैटरी कैपेसिटी : 6000mAh, 25 w फ़ास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग : samsung Exynos 9 Octa 9611
Samsung ने चाइना के फ़ोन्स के खिलाफ अपनी स्तिथि मजबूत रखी है। इस वर्ष के शुरवात मै गैलेक्सी M सीरीज की शुरवात की थी। वैसे बाकि फ़ोन्स के मुकाबले sansung ने बाजार मै फ़ोन्स देखने को मिल रहे है लोग भी रेटिंग भी अच्छी देखने को मिल रही है।
भारत में samsung गैलेक्सी M31s की कीमत 20,000 रुपये के भीतर होने की उम्मीद है।
यह फ़ोन्स ऑगस्ट के पहले हफ्ते से amezone पे उपलब्ध होने वाले है दोस्तों.
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे